हाथरस में गई जानों का जिम्मेदार कौन?
देखते ही देखते लोगों की बिछी लाशें
सत्संग में एक लाख से ज्यादा की थी भीड़
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद मची भगदड़ में अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा देर रात तक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद एक घंटे के बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा और राहत कार्य शुरू हों सका। हैरत की बात हैं इतनी भीड़ जुटने के बाद भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इस हादसे में आयोजकों की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद हाथरस में डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे। उन्होंने घटना से जुड़ी जानकारी ली। यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का बताया जा रहा है. इस सत्संग में एक लाख से अधिक लोग जुटे हुए थे. कार्यक्रम के आखिर में अचानक भगदड़ मच गई. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. देखते ही देखते लोगों की लाशें बिछ गईं. इस घटना के बाद प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा मुख्यमंत्री बुधवार को हाथरस आकर स्थिति का जायजा लेंगे।