असम में अगले दो दिनों तक बाढ़ की आसंका।
असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमन्त बिश्वा शर्मा ने पत्रकारों से कहा चार और पांच जुलाई भूटान छोड़ सकता है, पानी भूटान अगर पानी छोड़ता है तो असम के तीन ज़िला अधिक प्रभावित हो सकता है, धुबड़ी, गोवालपरा, और बरपेटा जिला अधिक प्रभावित होने की आसंका ।
मुख्यमंत्री ने कहा NDRF और SDRF समेत जिला प्रसाशन के लोगों को अलर्ट पर रखा गया है।